MP Tourism : वैसे तो मध्यप्रदेश में घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है। कई ऐतिहासिक स्थल से लेकर प्राकृतिक स्थल तक ऐसी कई सारी जगह है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि मानसून के समय में सबसे ज्यादा पर्यटक वाटरफॉल का दीदार करने और प्राकृतिक का लुत्फ़ उठाने के लिए जाते हैं।
अगर आप भी प्राकृतिक प्रेमी हैं और आपको झरने बेहद पसंद है तो आज हम आपको एमपी टूरिज्म के एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा चर्चित है। यह वाटरफॉल रीवा में है। इसे चचाई वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है। बरसात के मौसम में इस झरने की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यहां के नज़ारे भी लोगों को काफी ज्यादा मनमोहक कर देते हैं।
MP Tourism का सबसे प्रसिद्ध झरना है चचाई वाटरफॉल
आपको बता दे, रीवा शहर एक ऐसा शहर है जो विरासत की कई धरोहरों को समेटे हुए है। रीवा अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स के लिए भी मशहूर है। रीवा का चचाई वाटरफॉल बरसात का मौसम घूमने के लिए काफी परफेक्ट माना जाता है। शनिवार रविवार के दिन यहाँ सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। बारिश में मौसम में खूबसूरत झरना बेहद शानदार लगता है।
चचाई वाटरफॉल की खासियत
बिहड़ नदी पर 130 मीटर यानी करीब 430 फिट की ऊंचाई पर चचाई जलप्रपात मौजूद है। ये मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे ऊंचे झरने में शुमार है। भारत के सबसे ऊंचे जलप्रपात में चचाई वाटरफॉल में गिना जाता है। ये उस लिस्ट में 25 वें नंबर पर आता है। ये झरना रीवा से करीब 40 किलोमीटर दूर है। इस बेहद मनमोहक झरने का दीदार करने हजारों के संख्या में टूरिस्ट आते हैं।