MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP Tourism : इंदौर में खुल रहा फॉसिल म्यूजियम, करोड़ों वर्ष पुराने जीवों के बारे में जानने का मिलेगा मौका, इतनी लगेगी टिकट

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
MP Tourism : इंदौर में खुल रहा फॉसिल म्यूजियम, करोड़ों वर्ष पुराने जीवों के बारे में जानने का मिलेगा मौका, इतनी लगेगी टिकट

MP Tourism : मध्य प्रदेश टूरिज्म में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद है। वहीं स्वच्छता में नंबर वन मां अहिल्या की नगरी इंदौर में भी घूमने के लिए कई सारी जगहें मौजूद है जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद करते हैं। खास बात ये है कि यहां ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक के कई स्थल मौजूद है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। वहीं अब शहर में नया फॉसिल्स म्यूजियम बना कर तैयार किया जा रहा है। यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य के बीच घूमने और इतिहास के बारे में जानने वाले लोगों के लिए खास होगी।

करोड़ों वर्ष पुराने जीवों के बारे में जानने का मिलेगा मौका

इस जगह पर आपको डायनासोर के करोड़ों साल पुराने अंडों को देखने का मौका भी मिलेगा। इतना ही नहीं करोड़ों वर्ष पहले नर्मदा घाटी में पाए जाने वाले जीवों के बारे में जानने का भी आपको मौका इस फॉसिल्स म्यूजियम के शुरू होने के बाद मिलेगा। अभी इस म्यूजियम में शिफ्टिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं टिकट भी तय की जा चुकी है। मात्र 10 रूपये की टिकट लेकर आप फॉसिल्स म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे।

MP Tourism के इस म्यूजियम को देखने के लगेंगे मात्र इतने रूपये

जानकारी के मुताबिक रालामंडल अभयारण्य में डियर सफारी के शुरू करने का अच्छा लाभ वन विभाग को देखने को मिला है। वहीं लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए फॉसिल्स म्यूजियम बनाने का फैसला लिया गया। इस म्यूजियम को 13 एकड़ में फैले एनिमल्स ऑन के पास स्थापित किया गया है।

अब डियर सफारी के साथ लोग फॉसिल्स म्यूजियम का भी दीदार कर सकेंगे। इसके लिए मात्र 10 रूपये का टिकट आपको खरीदना होगा। वहीं अभयारण्य में प्रवेश करने के लिए 20 रूपये का टिकट अलग से लेना पड़ता है। ऐसे में प्रति व्यक्ति 30 रूपये का खर्च रालामंडल घूमने और फॉसिल्स म्यूजियम देखने के लिए खर्च करना पड़ेगा।