MP Patwari Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा (एमपीईएसबी ग्रुप-2 सबग्रुप-4) के चयनित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 25 फरवरी को पहले चरण की काउसलिंग खत्म होने के बाद 7 मार्च से अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।अब आज 9 मार्च से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है।ध्यान रहे चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो उस पद को रिक्त मानकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।
आयुक्त ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश
- मध्य प्रदेश शासन के, आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर द्वारा सभी कलेक्टरों के नाम जारी निर्देश में बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के क्वालीफाई कैंडीडेट्स की पहले चरण की काउंसलिंग में जो पद रिक्त रह गए हैं, उन पर नियुक्ति के लिए 9 मार्च से काउंसलिंग का सेकंड राउंड शुरू किया जाए।
- इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। इसी वेटिंग लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग का सेकंड राउंड चलेगा। विभागीय स्तर पर भी ईमेल के माध्यम से मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दी जा रही है।
- मिलान करने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। जिलों द्वारा होल्ड पर रखे गए उम्मीदवारों का निराकरण नहीं करने वाले पद इस सूची में शामिल नहीं है, इनका निराकरण के बाद अलग काउंसलिंग होगी।
विवादों में रही है पटवारी भर्ती
- गौरतलब है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप-2, सबग्रुप-4 और पटवारी परीक्षा के लिए 9200 पदों कि लिए नोटिफिकेशन निकाला गया था।इसके बाद 15 मार्च से 26 अप्रैल तक 68 सेंटरों पर एग्जाम हुई, इसमें 12 लाख 7663 छात्रों ने आवेदन किया और 9 लाख 78 हज़ार 270 बच्चे पेपर देने आए थे और एग्जाम रिजल्ट 30 जून 2023 को आ गया था। रिजल्ट में चुने हुए 8617 बच्चों की मेरिट लिस्ट रिलीज़ की और बाकी पदों के लिए रिजल्ट रोक दिया गया।
- इसके बाद इस मामले की जांच के लिए जुलाई 2023 को जांच आयोग गठन किया गया था और 8 महीने जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपते हुए परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटाने की अनुशंसा की थी। इस आधार पर मोहन सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के आदेश दिए थे, जिन्हें पिछले महीने जारी कर दिया गया है।





