MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में अभी 2-3 दिन और मौसम क मिजाज यूही बना रहेगा। लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से आज रविवार को 27 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 15 अक्टूबर के बाद मानसून में परिवर्तन आएगा और 16 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई होने का अनुमान है।इसके बाद गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को बैतूल, खरगोन, बड़वानी और धार जिले में मध्यम तो हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, सीहोर, नर्मदा पुरम, शिवपुरी, जबलपुर, मंडला और बालाघाट जिले में हल्की बारिश हो सकती है, इस दौरान बिजली चमकने और कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं।इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
आज किस जिले में कैसा रहेगा मौसम
झाबुआ, मंदसौर, अलीराजपुर, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पचमढ़ी, सीहोर, देवास, बैतूल, हरदा, उत्तरी इंदौर में मध्यम तूफान और तेज बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार है। नीमच,गुना, शिवपुरी, श्योपुर कलां, बड़वानी, सिवनी, नरसिंहपुर, इंदौर, राजगढ़, शाहपुर, आगर-मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, शहडोल, दक्षिण दमोह जबलपुर, अनुपपुर , दक्षिण सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, धार, दक्षिण में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चल सकती है।
क्या कहता है MP का मौसम विभाग
पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बना है। चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे हिंद महासागर पर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। 13 अक्टूबर की सुबह तक मध्य अरब सागर के ऊपर तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है।इसके प्रभाव से 14 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर निम्न दाब क्षेत्र बन सकता है।अगले दो दिन जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, ग्वालियर संभाग से जुड़े क्षेत्रों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
जानिए अबतक कहां कहां से विदा हो चुका है Monsoon
अबतक दक्षिण-पश्चिम मानसून नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल , सिंगरौली , नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी ,श्योपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना समेत 46 जिलों से विदा हो गया है। अनुमान है कि इसी हफ्ते पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी।