MP Weather Forecast: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते 2 दिन और मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर रहेगा। इसके बाद 19 नवंबर से तापमान में फिर इजाफा होगा और ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी। आज सोमवार को 23 जिलों में कोल्डवेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।खास करके राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में तीव्र शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है। वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी और उत्तरी बना हुआ है जिसके चलते हिल स्टेशन पचमढ़ी और ग्वालियर के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है।
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर, मैहर में तीव्र शीतलहर
- बैतूल, धार, देवास, शिवपुरी, रीवा, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में शीतलहर
- छिंदवाड़ा व बालाघाट जिलों में शीतल दिन ।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान
भोपाल मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण श्रीलंका और इसके निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से, आज 15 नवंबर 2025 को प्रातः 08:30 बजे (IST) दक्षिण- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक निम्न दाब क्षेत्र बना है। इससे संबंधित चक्रवातीय ऊपरी वायु परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई तक विस्तृत है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान धीमी गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है।अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है, उसके बाद ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
कई स्कूलों के समय में बदलाव
बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए मध्य प्रदेश के सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, झाबुआ, रीवा, देवास,ग्वालियर, अनूपपुर और मंडला के नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। हालांकि इंदौर भोपाल के स्कूलों में अबतक बदलाव नहीं किया गया है जबकी शीतलहर का ज्यादा असर इन शहरों में देखने को मिल रहा है।
रविवार को कहां कैसा रहेगा मौसम
- भोपाल, राजगढ़, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा।
- इंदौर, बैतूल और मलाजखंड में शीतल दिन रहा।
- राजगढ़ और शाजापुर जिले के गिरवर में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज।
- पिछले 10 दिनों से राजगढ़ लगातार राज्य का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है।
- भोपाल और इंदौर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- शहडोल के कल्याणपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस ,उमरिया में 7.3 डिग्री सेल्सियस और रीवा में 7.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
MP Weather Forecast Till 20 November






