MP News Today: मध्यप्रदेश में चलाई जा रही “मुख्यमंत्री विवाह योजना” के तहत 5 जुलाई से विवाह कार्यक्रम शुरू किए जाने वाले हैं लेकिन सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना होने के चलते कई लोगों के पंजीयन नहीं हो पाए हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से हितग्राहियों के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है।
बढ़ी मुख्यमंत्री विवाह योजना की पंजीयन तिथि
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम के 5 दिन पूर्व हितग्राहियों के पंजीयन बंद करने के निर्देश दे दिए गए थे। इसी बीच 12 जून को सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना हो गई जिसके चलते एनआईसी द्वारा डाटा सेंटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। इस वजह से विवाह पोर्टल भी डाउन चल रहा था और अधिकतर हितग्राही पंजीयन से वंचित रह गए थे। अब हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर 30 जून तक पंजीयन जारी रहेंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को इस संबंध में लेटर जारी कर दिया गया है। इस पत्र में जिलों और स्थानीय निकायों से जो अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं। उनके आधार पर 30 जून तक के लिए विवाह पोर्टल खोलने की सूचना दी गई है।
क्या है योजना
मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत गृहस्थी की स्थापना के लिए 49000 रुपए चेक के माध्यम से दिए जाते हैं। वहीं नगरीय निकाय, जनपद पंचायत को सामूहिक आयोजन करने के लिए 6000 रुपए का भुगतान दिया जाता है।