जमीनी विवाद को लेकर दमोह और नीमच में हत्या

indore news

दमोह-नीमच, डेस्क रिपोर्ट।  दमोह जिले में जमीनी विवाद के चलते शनिवार की रात जिले के पथरिया थाने से रिपोर्ट कर गांव वापस लौट रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए वही एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल पथरिया थाने के किन्द्रोहों गावँ में जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार दोपहर दो पक्षो में विवाद हुआ जिसको लेकर दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे। एक पक्ष शिकायत कर वापस चला गया लेकिन दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज होने में पुलिस ने वक़्त लगाया और रात को ये पक्ष अपने गांव वापस जा रहा था कि रास्ते मे फिर दस बारह लोगों ने मिलकर हमला बोल दिया। इस हमले में दो गंभीर घायल भाइयों को पथरिया में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां रविवार सुबह एक भाई गोकुल  विश्वकर्मा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…. JABALPUR : “द चर्च आफ नार्थ इंडिया” ने पीसी सिंह को किया बिशप सहित सभी पदों से सस्पेंड

वही नीमच जिले के जावद तहसील के सरवानिया चौकी क्षेत्र के में दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना मोड़ी ग्राम में रविवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ा कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर राजपूत समाज के परिवार ने जायसवाल समाज के परिवार के जगदीश जायसवाल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इस दौरान जगदीश की पत्नी उसे बचाने आई तो उस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सरवानिया पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची। जगदीश की पत्नी मुन्नी बाई ने पूछताछ के दौरान बताया कि जगदीश जायसवाल की हत्या पदम सिंह और रघुनाथ सिंह ने की है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल सरवानिया पुलिस मौके पर तैनात हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur