MP News : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी कथा सुनने के लिए लाखों लोग उनके दरबार में आते हैं। सिर्फ आसपास के ही नहीं दूर-दूर के शहरों से भी लोग सिर्फ उनकी कथा सुनने और उनका दीदार करने के लिए आते हैं। हाल ही में एक मुस्लिम महिला ने उनके दरबार में पहुंचीं।
वह बांग्लादेश से परसवाड़ा के भादूकोटा में आयोजित दिव्य दरबार में पहुंचीं। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वनवासी रामकथा के अंतिम दिन बुधवार 24 मई को दिव्य दरबार लगाया था। इसी दरबार में मुस्लिम महिला ने अपनी अर्जी लगाई। इतना ही नहीं महिला ने बाबा के दिव्य दरबार में सनातन धर्म को अपनाने की बात भी कही। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
महिला ने बताया क्यों बनना चाहती है सनातनी
वनवासी राम कथा वाचक की कथा सुनने के लिए भारी संख्या में 24 मई के दिन लोग दिव्य दरबार में अर्जी लेकर पहुंचें इस दौरान बांग्लादेश से आई एक मुस्लिम महिला दरबार में पहुंचीं। यहां वह अपनी अर्जी लेकर आईं थी। दरअसल, महिला ने इससे पहले सागर में बाबा जी कथा सुनी थी जिसके बाद वह बालाघाट के परसवाड़ा भादूकोटा तक भी पहुँच गई।
यहां आसपास के लोगों ने बाबा को बताया कि वह उनसे मुलाकात करने और सनातन धर्म अपनाने के लिए आईं है। जिसके बाद बाबा ने महिला को मंच पर बुलाया। जैसे ही महिला मंच पर पहुंचीं और बाबा को प्रणाम कर उनसे सनातन धर्म अपनाने की बात कहीं तो पूरे दरबार में जय सीताराम के जयघोष सुनने को मिले। बाबा ने महिला से चर्चा करते हुए कहा कि आप जिस धर्म में है उसी धर्म में रह कर सनातन धर्म का पालन कर सकती हैं।
हम धर्मांतरण पर विश्वास नहीं रखते हैं और न ही उसके पक्ष में हैं। इस पर महिला ने कहा कि मुझे सनातन धर्म अच्छा लगता है। मैं अक्सर हिंदू धर्म के भजन और कथा सुनती रहती हूँ। यूट्यूब पर भी उसके ही भजन कथा में देखती हूँ। जो वह काफी समय से फॉलो कर रही है। महिला ने ये भी बताया कि रामनाम से उसे सुकुन मिलता है। ऐसे में बाबा ने उनसे काफी देर तक चर्चा की साथ ही उनकी कई समस्याओं के उपाय भी उन्हें बताए।