Nagdwar Mela Pachmarhi 2024: पचमढ़ी में लगने वाले नागद्वारी मेले की तैयारियां हुई तेज, यहां जानिए कब से होगा शुरू?

Nagdwar Mela Pachmarhi 2024: नागद्वारी मेले के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि हर साल सावन के महीने में नागद्वारी मेले का आयोजन किया जाता है।

Nagdwar Mela Pachmarhi 2024: मध्य प्रदेश अपने हिल स्टेशनों के लिए बेहद प्रसिद्द है। दरअसल एमपी का सबसे चर्चित हिल स्टेशन पचमढ़ी अक्सर पर्यटकों का ध्यान अपनी और खींचता हुआ दिखाई देता है। वहीं हर वर्ष पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन किया जाता है। जानकारी दे दें की इस वर्ष यह मेले की शुरुआत 1 अगस्त से हो जाएगी।

दरअसल इस मेले को लेकर मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से भी के कई श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। वहीं मेले की मान्यताओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी इसके लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।

नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान:

जानकारी दे दें कि हर साल सावन के महीने में नागद्वारी मेला आयोजित किया जाता है। दरअसल श्रद्धालु नागद्वारी आस्था के इस समागम में नागराज के दर्शन करने के लिए पहुचंते हैं। इसके साथ ही मान्यता है कि नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान रूप ही माना जाता है। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि नागद्वारी मेले में दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

बता दें कि यह रास्ता नागद्वार मेले के लिए साल में बस एक ही बार खुलता है। दरअसल पचमढ़ी में कई गुफाएं हैं, और इन गुफाओं में नाग देवता की सैकड़ों प्रतिमाएं देखने को मिलती है। यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु इन कठिन रास्तों से होकर लगभग 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद नागद्वारी मेले में पहुंचते हैं।

दरअसल नागद्वारी मेला पचमढ़ी में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा विभिन्न शहरों से आने जाने के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नागपुर से पचमढ़ी तक का किराया लगभग 338 रुपये के करीब रखा गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News