MP News: पूर्व गृह मंत्री और सागर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना और छतरपुर जिला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दमोह भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। जहां उन्होंने पदाधिकारियों को कई सलाह दी।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, दमोह लोकसभा संयोजक जाहर सिंह, सहसंयोजक श्याम शिवहरे, लोक सभा विस्तारक बृजेश सिंह चौरसिया, विधायक पूर्व विधायक नगरीय निकाय के भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हुए।
घातक होता है अति आत्मविश्वास – डॉ नरोत्तम मिश्रा
डॉ मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी को अति आत्मविश्वास से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि हम जीतेंगे यह विश्वास होना चाहिए लेकिन हम ही जीतेंगे इस आति आत्मविश्वास से दूर रहना चाहिए। यह अति आत्मविश्वास कभी कभी बहुत घातक हो जाता है, क्योंकि जरा सी चूक परिणाम बदल देती है।
प्रदेश की सभी सीटें जीतेंगे
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को पूरा भरोसा है। उनके नेतृत्व में प्रदेश की सभी 29 सीटों की जीत का संकल्प किया। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि हम प्रदेश की सभी 29 सीट जीतेंगे। लेकिन इसके बावजूद भी हमें अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने बताया सफलता का मूल मंत्र
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में सफलता का मूल मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सफलता का मूल मंत्र श्रम, संकल्प, और समर्पण है। इन सब के बिना सफलता प्राप्त करना असंभव है। साथ ही कहा कि कठिन परिश्रम व समर्पण से ही हमने विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की थी। लेकिन हमें रुकना नहीं है पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ रात दिन जुटे रहना है।
परिणाम हो सकता है प्रभावित
इस दौरान डॉ मिश्रा ने कहा कि जीत से पहले न जीत होती है, न हार के पहले कभी हार होती है। इतिहास गवाह है कि कई युद्ध केवल इस वजह से हार गए क्योंकि लड़ने वालों ने जीत तय मान ली थी। डॉ मिश्रा ने जीत के लिए सही मनोभाव बनाए रखने के लिए जरूरी सलाह दी और यह दिखाया कि भाजपा क्यों उत्कृष्टता की ओर बढ़ रही है।