शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज दी जाएगी समाधि

नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सोमवार यानि आज शाम 4 बजे समाधि दी जाएगी। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 99 साल की उम्र में रविवार को ब्रह्मलीन हो गए, पिछले कई महीनों से उनका स्वास्थ्य खराब था, रविवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके गौलोक गमन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई, उसके बाद से ही उनके अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त नरसिंहपुर पहुंच रहे हैं। उनकी पार्थिव देह आश्रम के गंगा कुंड स्थल पर रखी गई है। आज दोपहर 1 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे। उनके दर्शन करने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई वीआईपी जाएंगे।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur