National Lok Adalat : कल यानी शनिवार के दिन 9 सितंबर 2023 को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में विवादित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए बिजली कंपनी ने करीब 46000 उपभोक्ताओं नोटिस जारी कर भेजा है। सभी 46000 उपभोक्ताओं को केंद्र पर बुलाया गया है। इसी को लेकर आज मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने सभी जिलों के बिजली अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली।
ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में दी जाएगी छूट
इस मीटिंग में उन्होंने सभी अधिकारीयों को ये निर्देश दिया है कि उपभोक्ता सेवाओं के प्रति सभी गंभीरता से अपना कार्य करें। 9 सितंबर के दिन होने वाली लोक अदालत में अधिकतर प्रकरणों के समाधान किए जाना चाहिए। अभी तक 46 हजार उपभोक्ताओं को इसके लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं। उन सभी का राजस्व के विवादित प्रकरणों में छूट देकर निराकरण किया जाए।
त्यौहार को देखते हुए किया जाएगा काम
इतना ही नहीं एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऊर्जस ऐप, हेल्प लाईन नंबर 1912 पर प्राप्त शिकायत, जोन और वितरण केंद्र पर आने वाली सभी शिकायतों के भी जल्द निराकरण के लिए सभी कर्मचारी, अधिकारी अधिकतम प्रयास करें। इतना ही नहीं ये भी कहा गया है कि कुछ दिनों बाद गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा उसके बाद नवरात्रि और फिर दीपावली आने वाली है। इसके चलते मैंटेनेंस और रवि के सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए भी अतिरिक्त बिजली खर्च होगी। इसको देखते हुए कार्य करें और तैयारियां करें।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट