MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सावधान! कन्या भोज के नाम पर भोपाल में 2 बच्चियां अगवा, CCTV में कैद हुई घटना

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
सावधान! कन्या भोज के नाम पर भोपाल में 2 बच्चियां अगवा, CCTV में कैद हुई घटना

Bhopal News : मध्यप्रदेश के भोपाल से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि कन्या भोज के नाम पर 2 छोटी-छोटी बच्चियों को अगवा कर लिया गया। दरअसल, ये मामला भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर की है। यहां एक महिला दूसरी महिला के पास पहुंचीं जहां वह माता के दर्शन करने के लिए अपनी दो बेटियों के साथ आईं थीं।

इस दौरान उसने कन्या भोज का कह कर बच्चियों को ले जाने की बात कहीं। महिला ने कहा कि वह भोजन करवा कर बच्चियों को वापस छोड़ जाएगी। ऐसे में महिला ने अपनी बेटियों को जाने दिया। लेकिन उसे ये नहीं पता था की उसकी बच्चियां अगवा हो जाएगी। जो महिला बच्चियों को लेकर गई वह वापस ही नहीं आई।

ये घटना आज सुबह 10 बजे के करीब की है। बच्चियों की मां ने पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई अभी पुलिस बच्चियों की तलाश कर रही है। तलाश में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है जिसमें महिला बच्चियों को ले जाती हुई नजर आ रही है। अब वीडियो के आधार पर पुलिस अलग-अलग टीम बना कर बच्चियों की तलाश कर रही हैं।

बच्चियों की मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि एक बच्ची की उम्र 10 साल है और एक बच्ची की उम्र 1 साल ही है। अभी तक पुलिस को बच्चियों की आखिरी लोकेशन रेतघाट की मिली है। जल्द ही पुलिस बच्चियों की तलाश लोकेशन के आदर पर कर लेगी इसका दावा भी पुलिस द्वारा ही किया गया है।

अपनी बेटियों का रखें ध्यान

नवरात्रि पर अष्टमी और नवमी के दिन अधिकतर लोग छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन पर बुलाते हैं। कई लोग उन्हें घर लेने के लिए आ जाते हैं तो कई बार घर वाले लोग खुद उन्हें लोगों के घर छोड़ के आते हैं। ऐसे में अगर आपके घर भी कोई कन्या को बुलाने आ रहा है तो आप भी उनके साथ जाए या फिर अपनी बेटियों को अकेला उनके साथ नहीं जाने दें। अगर आप सामने वाले को जानते हैं तो ही अपनी बच्चियों को जाने दें क्योंकि आजकल किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है। लोग भोजन के बहाने कन्याओं को अगवा कर रहे हैं।