जबलपुर/ भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शारदीय नवरात्र पर्व (sharadiya Navratri festival) के साथ ही माता के मंदिरों और शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नौ दिनों तक भक्त देवीस्थलों पर पहुंचकर माता की अराधना करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। मैहर में मां शारदा के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों को पश्चिम मध्य रेलवे (West central railway) ने तोहफा दिया है। रेलवे ने मैहर स्टेशन (Maihar Station) पर 23 ट्रेनों को अस्थाई स्टापेज दिया है। जिससे मैहर दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों को आसानी होगी।
नवरात्र पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर में मां शारदा के दर्शन करने पहुंचते है। ऐसे में भक्तों की सहूलियत को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलने ने यहां से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों को पूरे नवरात्र के दौरान दो मिनट का अस्थाई स्टापेज देने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से सतना की ओर जाने वाली 11 और सतना से जबलपुर की ओर आने वाली 12 ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह सभी गाडिय़ां आज से 31 अक्टूबर 2020 तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट लेकर आगे रवाना होगी। इससे यहां पहुंचने वाले भक्तों को आसानी होगी। रेलवे द्वारा हर साल भक्तों के लिए यह सेवा दी जाती है। वही नवरात्र के मद्देनजर होने वाली भीड़ को देखते हुए मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी इंतजाम कर लिए है।
इन गाडिय़ों को दिया जाएगा स्टापेज
– गाड़ी संख्या 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल,
– 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल,
– 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
– 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल
– 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल – 02670/02669 छपरा-चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल
– 01060/01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
– 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
– 02791/02792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
– 02295/02296 केएस आर बेंगलुरु-दानापुर- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल