Liquor recovered from CRPF constable : नीमच में आबकारी विभाग ने सीआरपीएफ जवान को पकड़कर उसके कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब एसी व्हिस्की बरामद की है, विभाग को सूचना मिली थी सीआरपीएफ कैंटीन से बड़ी मात्रा में सरकारी कोटे की शराब बाहर बेची जाती है।
आबकारी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सीआरपीएफ केंटीन की शराब बड़े पैमाने पर बाहर लाई जा रही है और बाजार में खपाई जा रही है। ऐसी एक सूचना पर आबकारी विभाग ने एक्टिवा सवार एक युवक को नीमच के कनावटी के समीप रोककर तलाशी ली।

बोतल पर लिखा था NOT FOR SALE
आबकारी अधिकारियों को युवक के पास से 11 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। आबकारी दस्ते ने पूछताछ की तो युवक ने खुद को सीआरपीएफ का कांस्टेबल बताया। शराब पकडे जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी उपनिरीक्षक दीपक आंजना ने बताया कि जो शराब युवक से बरामद हुई उन बोतलों पर नोट फ़ॉर सेल लिखा है। यह सीआरपीएफ केंटीन की लगती है। मामले की जांच की जा रही है।
CRPF के कांस्टेबल ने खुद के कोटे की शराब बताई
गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर में सीआरपीएफ केंटीन की शराब पकड़ी जा चुकी है। हालाँकि सीआरपीएफ के कांस्टेबल ने दावा किया कि ये उसके कोटे की शराब है और वो इसे बेचने नहीं आया था वो दोस्त से मिलने आया था। उधर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भी 11 बोतल शराब लेकर चलने पर कांस्टेबल को फटकार लगाई और थाने ले गए।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट