किसान के बाड़े में निकला 15 फीट लम्बा, 400 किलो वजनी विशालकाय मगरमच्छ, रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम के छूटे पसीने

Published on -

Neemuch-Crocodile in Farm :  नीमच जिले के रतनगढ़ के आलोरी गरवाड़ा में एक किसान के खेत मे विशालकाय मगरमच्छ पाये जाने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ की सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया और उसे बांध के पानी में छोड़ा गया।

खेत में बने मकान के बाड़े में निकला मगरमच्छ 
मगरमच्छ पाए जाने की घटना नीमच जिले के रतनगढ़ थानां क्षेत्र अंतर्गत गांव आलोरी गरवाड़ा की है। यहां किसान के खेत पर बने मकान के बाडे में मगरमच्छ नदी से निकल कर बाड़े में घुस आया। इससे ग्रामीण घबरा गए व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। मगरमच्छ इतना बड़ा था कि रेस्क्यू टीम के पसीने छूट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे ओर करीब 400 किलो वजनी मगरमच्छ को पकड़ा। जिसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News