Mon, Dec 29, 2025

Neemuch News: 3 दिवसीय समारोह का आयोजन, लोक आस्था के चरित्रों की लीला की दी जाएगी प्रस्तुतियां

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Neemuch News: 3 दिवसीय समारोह का आयोजन, लोक आस्था के चरित्रों की लीला की दी जाएगी प्रस्तुतियां

Neemuch News : नीमच में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन 28 मई से 30 मई तक किया जाएगा। बता दें कि इस समारोह में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ‘भक्तिमति शबरी’, ‘निषादराज गुह्य’ और ‘लछमन चरित’ लीलाओं पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं का मंचन होगा।

कलेक्टर ने की अपील

श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्रों की लीला प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें 28 मई को निर्देशक विशाल कुशवाहा द्वारा ‘निषादराज गुह्य’ 29 मई को निर्देशक कीर्ति प्रामणिक उज्जैन द्वारा ‘भक्तिमति शबरी’ तथा 30 मई को निर्देशक रत्नेश साहू नर्मदापुरम द्वारा लछमन चरित पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन किया जाएगा। वहीं, कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय वनवासी लीला समारोह में पूरी जनता से वहां उपस्थित होने की अपील की है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट