Thu, Dec 25, 2025

Neemuch News: 4 लोगों को साइड मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Neemuch News: 4 लोगों को साइड मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Neemuch News : नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव आतरी बुजुर्ग में चार लोगों को साइड मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, उन्होंने सड़क पर खड़े बैंड वालों को साइड हटने के लिए कहा। जिससे वो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पिकअप में सवार 4 लोगों को बुरी तरह पीट दिया। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दो गुट ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे और पथराव भी करने लगे। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मनासा पुलिस ने मोर्चा संभाला। जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

मामले को लेकर फरियादी धनराज ने बताया कि उसके चचेरे भाई गोपाल व साथी विनोद, कैलाश, डालुराम, ईश्वर, जगदीश सभी पिकअप वाहन से गांव सेमली आतरी से गेहुं भरकर ग्राम आतरी बुजुर्ग आ रहे थे। इस दौरान रविवार दोपहर करीब 3 बजे हरिजन मोहल्ला स्थित आम रोड पर खड़े महावीर बैंड की गाडी को साइड लेने को कहा। इस बात पर सुनिल, महेश, रामपाल, सिद्दार्थ ने मिलकर पिकअप के आगे बैंड की गाड़ी लगा दी और सभी को अश्लील गालियां देने लगे । जिसके बाद सुनिल हरिजन ने लोहे की रॉड से गोपाल के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। विनोद, महेश, महेश गायरी को लातघुसों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके गर्दन व पीठ पर चोट आई।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट