Neemuch News: अफीम के 43 पारदर्शी पॉलीथीन बैग बरामद, मामले की जांच जारी

Neemuch News : नीमच एंटी-ड्रग ऑपरेशंस की निरंतरता में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) कोटा और चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद टीम ने दलबल के साथ संदिग्ध घर और गो-डाउन पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 43 पारदर्शी प्लास्टिक पॉलिथीन मिली, जिसमें से 100.10 किलोग्राम अफीम, 63 काले प्लास्टिक बैग में 1269.10 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 2,50,200 रुपये नकद बरामद किया गया।

Neemuch News: अफीम के 43 पारदर्शी पॉलीथीन बैग बरामद, मामले की जांच जारी

जांच शुरू

दरअसल, आरोपी अपने निवास पर अवैध अफीम छिपाकर रख रहा था और अवैध अफीम भूसा अपने पिक-अप में लोड कर रहा था। फिलहाल, मामले में एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अफीम, पोस्ता पुआल, महिंद्रा पिक-अप और नकद को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News