स्कूल प्राचार्य से नाराज छात्राओंं ने सड़क पर किया चक्काजाम, धरना प्रदर्शन करते हुए की जमकर नारेबाजी

करीब 2 घंटे तक चले चक्का जाम के बाद प्राचार्य साधना सोनी ने लेटरपेड पर छात्राओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही साथ ही तहसीलदार और जनप्रतिनिधी ने प्राचार्या को दोबारा भविष्य में ऐसी गलती ना करने की फटकार लगाई। समझाइश के बाद चक्का जाम खोला गया।

neemuch news

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने बुधवार दोपहर कक्षा 11 वी और 12 वी की आक्रोशित स्कूल की छात्राओं ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क पर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया। और प्राचार्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर तहसीलदार बीके मकवाना थाना प्रभारी एसके यादव जनशिक्षक सहित प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

छात्राओं ने बताया कि पिछले 2 महीने से कोई भी टीचर क्लास लेने नहीं आता है वही बारिश के मौसम मे स्कूल की छत टपक रही है साथ ही स्कूल के पीछे झाड़ियां होने से जहरीले जानवर और मच्छरों का डर है, जिसकी शिकायत छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल प्राचार्य साधना सोनी से की। जिस पर स्कूल की प्राचार्या नाराज होने लगी और छात्राओं से अभद्रता व बत्तमीजी से बात और चप्पल से मारने की बात कही साथ ही छात्राओंं से कहा कि अगर अच्छी सुविधा चाहिए तो आपने माता पिता से कहे निजी स्कूल में भर्ती कराए।

नाराज छात्राओंं ने सड़क पर किया चक्काजाम

इस बात से नाराज छात्राओंं के परिजन सहित स्कूल की छात्राएं और एबीवीपी के युवा बुधवार दोपहर कन्याशाला के सामने एकत्रित होते हुए प्राचार्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया ।मौके पर मौजूद तहसीलदार बीके मकवाना थाना प्रभारी एसके यादव पहुंचे और छात्राओं और उनके परिजनों को समझाइए दी। करीब 2 घंटे तक चले चक्का जाम के बाद प्राचार्य साधना सोनी ने लेटरपेड पर छात्राओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही साथ ही तहसीलदार और जनप्रतिनिधी ने प्राचार्या को दोबारा भविष्य में ऐसी गलती ना करने की फटकार लगाई। समझाइश के बाद चक्का जाम खोला गया।

स्कूल प्राचार्य साधना सोनी से मामले के बारे में सवालात किए तो सही ढंग से केमरे के सामने वो जवाब तक नहीं दे पाई। हालाकि छात्राओं से माफी मांग जल्द समस्या हल करवाने की बात कही।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News