नीमच में किन्नरों का वार्षिक सम्मेलन, भर भरकर दी दुआएं, पीएम मोदी की तारीफ

Neemuch Annual Convention Of Transgender News : नीमच जिले में 10 दिवसीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन जारी है। जिसमें देशभर से आए किन्नर और उनके गुरू शिरकत कर रहे हैं। देश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए वे कामना भी कर रहे हैं।

डीजे पर जमकर थिरके

बता दें कि शुक्रवार को चाक पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में किन्नरों ने भाग लिया। किन्नर समुदाय के गुरुओं को बग्गी में बैठाया गया। डीजे म्यूजिक पर किन्नर जमकर थिरके। कुछ टोलियां ढोल की थाप पर नृत्य कर रही थी। जिस मार्ग से भी किन्नरों की शोभायात्रा गुजरी, शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका जबरदस्त स्वागत सत्कार किया। जलसे में किन्नरों ने जमकर पानी से होली खेली।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”