नीमच। श्याम जाटव| पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश के दिशा निर्देशन में वारंटियों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मनासा एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना प्रभारी शिव यदुवंशी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो हजार रूपये के ईनामी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल की।

उल्लेखनीय है कि दिनेश पिता प्रभुलाल मीणा 30 साल निवासी ग्राम अमरपुरा, हाल मुकाम रामगंज मंडी राजस्थान जो कि तीन अलग-अलग स्थाई वारंटों में फरार चल रहा था। वहीं जिला पुलिस कप्तान द्वारा उक्त वारंटी पर दो हजार रूपयों का ईनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे आज एक सूचना पर गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि पकड़ाया बदमाश एक शातिर किस्म का चोर होकर इस पर कुल 12 अपराध दर्ज है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा दो हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





