अवैध ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी का पहली बार नीमच में इतना बड़ा खुलासा

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश की एक संयुक्त निवारक टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम राजस्थान में चल रहे अवैध ड्रग कार्टेल के खिलाफ भी तलाशी अभियान चलाया गया और मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एनडीपीएस दवाओं बरामद की गई है। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अवैध ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी का पहली बार नीमच में इतना बड़ा खुलासा

बरामद की गई दवाईयां

दवाईयांसंख्या
ट्रामाडोल4,87,700 कैप और टैब
नाइट्राज़ेपम2,63,340 टैबलेट
बुप्रेनॉर्फिन8,857 टैबलेट
ट्रामाडोल (ढीला)575 ग्राम
अफीम से भरे कैप्सूल1,470 ग्राम (49 बोतलें)
अफीम की गोलियां795 ग्राम (159 बोतलें)
लॉराज़ेपम380 गोलियाँ
फीनोबार्बिटोन570 टैबलेट
अल्प्राजोलम743 टैबलेट
क्लोनाज़ेपम1,631 टैबलेट
क्लोबज़म270 टैबलेट
क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड170 गोलियाँ
ज़ोलपिडेम165 टैबलेट
टीअपेंटाडॉल1,100 गोलियाँ
मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल370 टैबलेट

मामले की मुख्य विशेषता

  1. यह पहली बार है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने स्थानीय बाजार में अवैध गो-डाउन और खुदरा मेडिकल स्टोर से बुप्रेनॉर्फिन की गोलियां जब्त की हैं, जबकि ये दवाएं केवल अनुमोदित नशामुक्ति केंद्रों और अस्पतालों में ही वितरित की जानी हैं।
  2. ट्रामाडॉल की गोलियां, बुप्रेनॉर्फिन की गोलियां और अवैध अफीम की गोलियां और खुले रूप में कैप्सूल जब्त किए गए।
  3. अवैध अफीम से भरे कैप्सूल भी बरामद कर जब्त किए गए, उक्त कैप्सूल नो टेंशन ब्रांड नाम से बेचे जा रहे थे।

अवैध ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी का पहली बार नीमच में इतना बड़ा खुलासा

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News