नीमच में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

वैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की जावरा टीम ने 1 फरवरी 2024 को कार्रवाई करते हुए पिपलिया मंडी-मनासा रोड पर एक ट्रक से 2787 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की जावरा टीम ने 1 फरवरी 2024 को कार्रवाई करते हुए पिपलिया मंडी-मनासा रोड पर एक ट्रक से 2787 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। जिसमें 1656 किलो सीपीएस का डोडाचूरा भी शामिल हैं। जिसे टीम द्वारा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीबीएन जावरा के अधिकारियों ने टीम गठित कर पिपलिया मंडी-मनासा मार्ग पर टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर पर नाकाबंदी की। वहीं मुखबिर के द्वारा बताए गए ट्रक को रुकवाया गया। ट्रक आलू की बोरियों से भरा हुआ था। लगातार पूछताछ के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में कवर कार्गो के नीचे डोडाचूरा भरा हुआ है। ट्रक को सुरक्षा कारणों की वजह से सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां ट्रक की बारीकी से जांच की गई तो अवैध डोडाचूरा से भरा हुआ 138 बैग मिला। जिसका वजन करने पर कुल 2787.600 किलोग्राम निकला। इस अवैध डोडाचूरा में 1656.400 किलोग्राम सीपीएस डोडाचूरा भी शामिल हैं। सीबीएन ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डोडाचूरा और ट्रक को जब्त कर एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News