नीमच में श्रीराम गौशाला के सुधरे हालात, पशु चिकित्सा अधिकारी ने बीमार गोवंश का किया इलाज

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : नीमच के ग्राम जाट की शासन द्वारा शुरु की गई श्रीराम गौशाला के हालात अब धीरे धीरे सुधरने लगे है। बता दें कि जावद अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुलाम सुब्बानी खान पूरी टीम के साथ गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने बीमार गोवंश का इलाज किया। साथ ही, आवश्यक दवाइयों का किट भी गौशाला में पहुंचाया गया। दरअसल, SDM के निर्देश पर चारा गृह की साफ-सफाई भी करवाई गई और चारा, भूसा व पौषण आहार को व्यवस्थित रखवाया गया।

नीमच में श्रीराम गौशाला के सुधरे हालात, पशु चिकित्सा अधिकारी ने बीमार गोवंश का किया इलाज

बंद पंखों को करवाया चालू

वहीं, सभी बंद पंखों को चालू करवाया गया जबकि गायों के छोटे बछडों के रहने के लिए अलग कमरा बनाने हेतु निर्माण मटेरियल भी डाला गया।साथ ही, गायों के पीने के पानी के लिए बनाई गई खैर की भी साफ-सफाई कर उसमें साफ पानी भरवाया गया। गौशाला में गोवंश की सुरक्षा एवं देखभाल की उचित व्यवस्था की गई।

नीमच में श्रीराम गौशाला के सुधरे हालात, पशु चिकित्सा अधिकारी ने बीमार गोवंश का किया इलाज

जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान

बता दें कि लाखों रुपए खर्च कर मध्य प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-चार पंचायतों के बीच एक गौशाला खोलने की योजना बनाई थी।जिसके माध्यम से बैसहारा गोवंश की रक्षा एवं व्यवस्थित देखरेख व खानपान का उचित प्रबंध व व्यवस्था की जा सके लेकिन गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त स्व सहायता समुह की समिति के कर्ताधर्ताओं की लापरवाही के कारण ग्राम जाट की श्रीराम गौशाला की हालत बद से बदतर हो गई थी। बीमारी व अव्यवस्थाओं के चलते लगातार गोवंश की मौते हो रही थी। जिसपर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

युवा समाज सेवीयों ने मामले से कराया अवगत

जिसके बाद ग्राम के युवा समाज सेवीयों व गोभक्त बबलू रैगर, सत्यनारायण सुथार, मुरली बैरागी, छितरमल गुर्जर, पिंटू गुर्जर, राधेश्याम धाकड़, सुरेश ब्रह्मभट्ट आदि गौशाला पहुंचे और वहां हो रही अव्यवस्थाओं और गौवंश की दूर्दशा सम्बन्धी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों को दी। वहीं, सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया।

नीमच में श्रीराम गौशाला के सुधरे हालात, पशु चिकित्सा अधिकारी ने बीमार गोवंश का किया इलाज

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News