नीमच,कमलेश सारडा। जिलेभर में हो रही लगातार बरसात (rain) के चलते सिंगोली रतनगढ़ तथा आसपास की तहसील क्षेत्र में आसपास क्षेत्रों में हो रही यहां से निकलने वाले आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद पानी के तेज बहाव के बीच निकालने से लोग परहेज नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला व एक युवक की नाले में बहने से मौत हुई है।
यह भी पढ़े…Latest Government Jobs : देश में कितनी जगह निकली है भर्तियां, आइए देखें सिंगल क्लिक में
रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पारलिया में लच्छीपुर पारलिया के पास एक युवक नाले में बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शांतिलाल पिता वर्दीचंद भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पारलिया नाले में बह गया था।
यह भी पढ़े…बारिश में नीमच का “प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद हुआ खूबसूरत झरने” में तब्दील
ग्रामीणों को युवक के नाले में बहने की खबर लगते ही उन्होंने युवक की तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे बाद उक्त युवक की लाश रतनगढ़ ग्रीड के पास लक्ष्मीपुरा नाले में मिली। युवक शांतिलाल पानी में बहते हुए झाड़ियों में अटक गया था। जिसे रतनगढ़ पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पहुंचाकर मर्ग कायम कर जांच में लिया।