भारी बारिश में उफनते नाले पार करना हुआ जानलेवा साबित, दो की मौत

Two employees engaged in assembly duty died

नीमच,कमलेश सारडा। जिलेभर में हो रही लगातार बरसात (rain) के चलते सिंगोली रतनगढ़ तथा आसपास की तहसील क्षेत्र में आसपास क्षेत्रों में हो रही यहां से निकलने वाले आसपास के नदी नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद पानी के तेज बहाव के बीच निकालने से लोग परहेज नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला व एक युवक की नाले में बहने से मौत हुई है।

यह भी पढ़े…Latest Government Jobs : देश में कितनी जगह निकली है भर्तियां, आइए देखें सिंगल क्लिक में


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”