Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रिटायर्ड शिक्षक के साथ प्यार का झांसा देकर बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलने वाली गैंग के खिलाफ कुकड़ेश्वर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें इस दौरान आरोपियो द्वारा शिक्षक का आपत्तिजनक स्थिति में धोखाधड़ी पूर्वक वीडियो बनाया गया था।
कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयदीप राठौर ने इस मामले में जानकारी दी कि रिटायर्ड शिक्षक की मृत्यु के बाद परिवार वालों को घर में मृतक की डायरी मिली। जिसमें मृतक द्वारा अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी गई थी। उस डायरी में लिखा था कि मुझे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर हतुनिया गांव की आशाबाई मेघवाल और उसके अन्य साथी छोटू मेघवाल और कल्लू ओझा द्वारा उसका धोखे से वीडियो बनाकर रुपए वसूले। इस दौरान उनसे बार-बार रुपए की मांग के लिए दबाव बनाया गया। इस बीच मृतक रिटायर्ड शिक्षक की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई। वहीं इस मामले में शिकायत की विस्तृत जांच थाना कुकड़ेश्वर द्वारा की गई। जिसमें पाया गया कि रिटायर्ड शिक्षक के साथ घटी घटना में आरोपी आशाबाई, छोटू मेघवाल और कल्लू ओझा द्वारा अवैध रूप से रुपए प्राप्त किए गए। इस मामले में कुकड़ेश्वर थाने की पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 388, 389, 420, 120 बी, 34 के तहत अपराध रजिस्टर्ड करने के साथ आरोपीयों की तलाश शुरु कर दी गई।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट