नीमच में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण, पुलिस ने 2.5 घंटे में छुड़ाया, जांच जारी

नीमच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ को ढाई घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस ने मामले में कड़ी जांच शुरू कर दी है और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Sanjucta Pandit
Updated on -

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वे का अपहरण कर लिया गया। इस घटना में एक तहसीलदार और पांच पटवारी भी शामिल थे। यह अपहरण तब हुआ जब सीईओ अपने घर से भाई के साथ बाहर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उन्हें अगवा कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीईओ का अपहरण सगाई तोड़ने को लेकर विवाद के कारण हुआ था। लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

MP

नीमच पुलिस ने की कार्रवाई

बता दें कि साजिश के तहत अपहरण करने वाले लोगों ने सीईओ को अगवा किया और उन्हें अपने साथ ले गए। हालांकि, नीमच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ को ढाई घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी, नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके जमा भीड भी स्कार्पियों पर टूट पडी। पुलिस ने आक्रोशित भीड के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुडाया और थाने लेकर आए। अहपरण क्यों हुआ, यह सवाल सभी के जहन में है। अपहरण के पीछे सीईओ की लव स्टोरी सामने आई है। पुलिस ने सीईओ को नागदा से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित नीमच वापस लाया गया।

पुलिस ने दी थी समझाइश

सूत्रों के मुताबिक, सीईओ आकाश धुर्वे पर एक महिला के साथ 12 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के आरोप लगाए जा रहे थे। इंदौर के एक तहसीलदार इस विवाद में शामिल है, जो कि खुद को युवती के परिवार का सदस्य बता रहे। बता दें कि रात में पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, अगर किसी को कोई शिकायत है, तो वे लिखित में दर्ज कराएं और थाने चलकर मामला दर्ज करें, लेकिन अपहरणकर्ता मौके पर ही हंगामा करने लगे और थाने जाने को तैयार नहीं थे।

जांच शुरू

सीईओ के अपहरण की सूचना मिलते ही निरीक्षक पुष्पा चौहान, निरीक्षक विजय सगरिया और साइबर टीम ने नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ताओं को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मामले में कड़ी जांच शुरू कर दी है और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

नीमच, कमलेश सारडा


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News