खेत में मादक पदार्थ की फसल, 424 किलो से ज्यादा अफीम के पौधे और गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार में

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और और पुलिस महानिदेशक द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद से प्रदेश की पुलिस बहुत एक्टिव है और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, बिक्री और पैदावार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है ।

Atul Saxena
Published on -

Neemuch News: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन, उसकी पैदावार करने वालों लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने अभियान चला रखा है, नीमच पुलिस इसे लेकर बहुत एक्टिव है और लगातार कार्रवाई कर रही है,  एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

रायड़े की फसल के बीच छिपाकर अफीम और गांजे की खेती

नीमच जिले की कुकड़ेश्वर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने ग्राम शिवपुरिया के जंगल में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने रायड़े की फसल के बीच छिपाकर उगाई गई अफीम और गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया। मौके से 144 किलोग्राम गीला और सूखा गांजा, 280.5 किलोग्राम गीला और सूखा अफीम डोडा तथा 1.6 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।

आरोपी किसान गिरफ्तार 

एसपी अंकित जैसवाल ने बताया कि थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी रोड़ीलाल (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिवपुरिया चक्की वाला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 8/18, 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट  


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News