Neemuch News : मध्य प्रदेश में सरकार की तमाम सख्तियों और पुलिस प्रशासन की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद सूबे में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि ये नशे के सौदागर बिना डरे लोगों में नशा सप्लाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों की खेती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खेत से हरे पौधे जब्त किए है जिनका वजन 09 किलो 470 ग्राम एवं 80 ग्राम सूखा बरामद किया है।
थाना रतनगढ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डोराई स्थित खेत में गांजे की खेती की जा रही है। पुलिस ने जब सर्चिंग की गई जो गांजे की खेती की पुष्टी होने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान बंशीलाल धाकड के बाडे में जब दबिश दी तब वहां से 09 किलो 470 ग्राम वजन एवं 80 ग्राम गांजा जब्त किया। जिनकी कीमत 191000 रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट