Thu, Dec 25, 2025

Neemuch News: किसान ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

Published:
Neemuch News: किसान ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

Neemuch News: नीमच जिले के कुकरेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तलाऊ में एक किसान से फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम प्रभुलाल पिता मांगीलाल रावत मीणा बताया जा रहा है। किसान का शव उसी के खेत पर लगे पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद कुकड़ेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक द्वारा लिखित कोई भी सुसाइड नोट अब तक बरामद नहीं हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को मनासा अस्‍पताल पहुंचाया। आसपास के लोगों के मुताबिक प्रभुलाल शुक्रवार रात 10 बजे अपने घर से निकला था। वह रात भर घर नहीं लौटा। सुबह जब परसराम, गोर्धन और घनश्याम खेत पर गए तो प्रभुलाल उसी के खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद परसराम ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना कर पंचनामा बनाया। इसके बाद शव फंदे से उतारकर मनासा चिकित्सालय भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट