Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच कृषि उपज मंडी में मालवा के किसान इन दिनों लहसुन के अच्छे दाम को लेकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, इन दिनों मंडी में सफेद चांदी के नाम से मशहूर लहसुन की चादर बिछी हुई है। इस बार मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी लहसुन की डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को उनकी लहसुन का भाव मंडियों में अच्छा मिल रहा है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।
किसानों में दिखी खुशी
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में आज मालवा राजस्थान सहित कई जिलों से किसान लहसुन मंडी में बेचने के लिए लाए। इस दौरान सड़कों पर किसानों के वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। मंडी में जहां तक नजर घुमाए वहां चारों और लहसुन दिखाई दे रहा था। किसानों का कहना है कि पिछले 2 साल से लहसुन के अच्छे भाव नहीं मिल रहे थे लेकिन इस बार किसानों को लहसुन के चार हजार से सात हजार तक के भाव मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को उपज मंडी में लाने व ले जाने तक का भाड़ा तो निकल ही रहा है। साथ ही, कुछ लाभ भी मिल रहा है।
मंडी इंस्पेक्टर ने दी ये जानकारी
वहीं, मंडी इंस्पेक्टर समीर दास का कहना है कि आज मंडी में करीब 17 से 18 हजार लहसुन बोरी की आवक हुई है और 4,000 से 8,000 तक के भाव किसानों को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से लहसुन के अच्छे दाम नहीं मिलने से नाखुश किसानों ने अपनी लहसुन को नदियों में बहा दी थी। आपको यह भी बता दें कि एक बीघा खेत में लहसुन उगाने पर करीब 30 हजार रुपए का खर्चा आता है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट