Neemuch News : मालवा के नीमच में इन दोनों किसानों की चांदी ही चांदी हो रही है। पहले प्याज के भाव बढ़ने से किसान खुश दिखाई दिए तो वहीं अब लहसुन के भाव भी में भी बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, नीमच कृषि उपज मंडी में इन दिनों किसान लहसुन लेकर पहुँच रहे है, जहाँ पर किसानों को इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं।
मंडी इंस्पेक्टर ने कही ये बात
बता दें कि मंडी में लहसुन के भाव 10 हजार से लगाकर 23 हजार प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे हैं। इसे लेकर मंडी इंस्पेक्टर समीरदास ने बताया कि दिवाली के बाद से इसके भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि दिवाली के बाद 3 से 4 हजार प्रति क्विंटल से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, यदि वर्तमान की बात करें तो जो लहसुन पहले 8 से 9 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा था वो अब 13 से 14 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है और आज 20 हजार प्रति क्विंटल तक नीमच मंडी में लहसुन की बिक्री हुई है। दरअसल, लहसुन की मंडियों में आवक कम होने की वजह से और अन्य राज्यों में लहसुन की ज्यादा डिमांड होने के कारण किसानों को लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है।
किसानों ने कही ये बात
किसानों का कहना है कि एक समय था जब उनको लहसुन के भाव नहीं मिलने पर नदी-नाले में बहाने को मजबूर थे लेकिन आज जो भाव मिल रहे हैं, उससे किसानों को अच्छा लाभ पहुँच रहा है। किसान ने बताया कि वर्तमान में लहसुन करीब 20 से 22 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है। साथ ही किसानों का यह भी कहना है कि यदि हमेशा ऐसे ही भाव किसानों को मिलते रहे तो सभी किसान समृद्ध हो जाएंगे।