नीमच। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत भरभड़िया में बुधवार को मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत पहले दिन राष्ट्रीयकृत बैंक से कर्ज लेने वाले 135 किसानों ने फार्म जमा किये। सबसे पहले योजना के पात्र किसान कैलाश पटेल को ऋण माफी का हरा फार्म सरपंच श्रीमती हंसा जाटव ने देकर शुभारंभ किया। किसानों से फार्म भरने की प्रकिया को पूरी करने के लिये नोडल अधिकारी पटवारी कैलाशचन्द्र पाटीदार, सहायक सचिव अजय पाटीदार, कृषक मित्र रमेशचंद्र पाटीदार उपस्थित थे। जनपद सदस्य प्रतिनिधि भूपेंद्र पाटीदार ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा किया है। मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना किसानों के लिये मील का पत्थर साबित होगी। नोडल अधिकारी पाटीदार ने बताया 82 फार्म सफेद और 53 फार्म हरे कलर के समेत कुल 135 फार्म जमा हुये। किसानों ने फार्म के साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी जमा कराई है।
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के लिए 135 किसानों ने फार्म जमा किये
Published on -