Neemuch News: खेत में घुसा 14 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
Neemuch के गांव देहपुर में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 14 फीट लम्बे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
Neemuch News : नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव देहपुर में किसान के खेत पर एक विशालकाय मगरमच्छ नजर आया। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में किसान ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया।
मचा हड़कंप
मामले को लेकर वन विभाग कर्मचारी बाबुलाल नागदा ने बताया कि, उन्हें एक किसान ने सूचना दी थी कि उनके खेत पर एक 14 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया है। जिसका वजन लगभग 300 किलो है। जिसके बाद वन विभाग पूरी टीम के साथ मौकास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
संबंधित खबरें -
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट