Wed, Dec 24, 2025

चोरी व फायनेंस के वाहनों के इंजन व चेचिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
चोरी व फायनेंस के वाहनों के इंजन व चेचिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
NEEMUCH NEWS : अवैध रूप से चोरी व फायनेंस के वाहनो पर नम्बर लगाकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगो को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगो के साथ धोखाधडी करने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 03 करोड़ के टाटा एवं अशोक लीलैंड के 08 चेचिस जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
 मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई 

अवैध रूप से चोरी व फायनेंस के वाहनो पर नम्बर लगाकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगो को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले लोगो की धरपकड व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना प्रभारी जावद दीपक मण्डलोई एवं पुलिस चौकी  नयागांव प्रभारी  को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सीसीआई तिराहा हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर चालक  मोहम्मद शाकिर उर्फ चिनु पिता मोहम्मद नासिर मेव उम्र 28 साल निवासी विस्तार योजना कालोनी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राजस्थान के कब्जे से टाटा सिग्ना 5523 बीएस-04 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर को जप्त किया किया, उनसे पूछताछ करने पर अन्य साथियों साजीद, बबलू एवं रिजवान की सहायता से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी मोहम्मद शाकिर उर्फ चिनु से पूछताछ करते प्रकरण में आरोपी साजीद पिता सिद्वदीक खान को गिरफ्तार किया गया है, उनकी निशादेही से अन्य 05 टाटा सिग्ना व 03 अशोक लीलैंड के वाहन चेचिस बिना नम्बर के फर्जी तरीके से चेचीस नम्बर गुदे गये जप्त किए गयें। प्रकरण में फरार आरोपी बबलु निवासी निम्बाहेडा व रिजवान निवासी भीलवाडा की तलाश जारी जारी है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट