Sun, Dec 28, 2025

नीमच में प्रेम विवाह से आहत पिता ने जिंदा बेटी का रखा मृत्यु भोज, फोटो पर स्वर्गीय लिखकर पुष्प किए अर्पित

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
आज देश-दुनिया विकास के पथ पर बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन समाज में आज भी प्रेम विवाह को लेकर कई रूढ़िवादी सोच कायम हैं। जिसकी झलक यहां देखने को मिली है।
नीमच में प्रेम विवाह से आहत पिता ने जिंदा बेटी का रखा मृत्यु भोज, फोटो पर स्वर्गीय लिखकर पुष्प किए अर्पित

Pic Creadit- Bhaskar

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच से एक खबर सामने आई है, जब एक युवती ने प्रेम विवाह किया, तो उसके माता-पिता ने उसे मृत मान लिया। केवल इतना ही नहीं, लड़की के परिजनों ने बाकायदा उसका मृत्युभोज का भी आयोजन किया। जिसके बाद से यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, मामला बरूखेड़ा गांव का है। जब 19 वर्षीय निकिता माली ने अपने ही समाज के युवक प्रदीप माली से प्रेम विवाह कर लिया। 24 फरवरी को दोनों अचानक लापता हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई। बता दें कि मंदिर में शादी करने के बाद दोनों ने अपने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी।

रखा मृत्यु भोज

इधर, परिजन लगातार दोनों की तलाश कर रहे थे। इतने में जैसे ही उनकी तस्वीरें देखी गई, लड़की के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। युवती के पिता गोवर्धन माली को जब यह खबर मिली, तो उन्होंने निकिता को समाज और परिवार के लिए ‘मृत’ घोषित कर दिया। उन्होंने अपनी बेटी से सभी रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया। साथ ही पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से उसका मृत्युभोज आयोजित किया।

Neemuch News

फोटो पर स्वर्गीय लिखकर पुष्प किए अर्पित

इस दौरान निकिता के परिवार ने उसकी फोटो पर स्वर्गीय लिखकर पुष्प अर्पित किए और गांवभर के लोगों को भोज में आमंत्रित किया। परिवार का मानना था कि निकिता ने समाज की मर्यादा का उल्लंघन किया है और अब वह उनके लिए नहीं रही। घटना की जानकारी मिलते ही नीमच सिटी थाना पुलिस ने निकिता और प्रदीप को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। पूछताछ में निकिता ने प्रदीप के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। कानूनी रूप से बालिग होने के कारण पुलिस ने उसे प्रदीप को सौंप दिया।

नीमच, कमलेश सारडा