नीमच में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

थाना कुकडेश्वर पर फरियादी संजय मुजावदिया निवासी कुकड़ेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामपुरा रोड कुकड़ेश्वर स्थित उनकी अनाज की दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 बोरी धनिया 22,500 रूपये कीमत और अजवाईन सहित नकदी राशि चोरी कर ले गया था।

news

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के कुकड़ेश्वर थाने की पलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनाज व्यापारी की दुकान में चोरी करे वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ आरोपी के पास से चोरी का सामान और उपयोग की जानेव ली बाइक को बरामद कर ली है।

ये है पूरा मामला

थाना कुकडेश्वर पर फरियादी संजय मुजावदिया निवासी कुकड़ेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामपुरा रोड कुकड़ेश्वर स्थित उनकी अनाज की दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 बोरी धनिया 22,500 रूपये कीमत और अजवाईन सहित नकदी राशि चोरी कर ले गया था। फरियादी की शिकायत पर थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध धारा 457, 380 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। विवेचना के दौरान मामले में संदिग्ध कैलाश पिता रमेश बाछडा उम्र 25 साल निवासी तलाऊ थाना कुकड़ेश्वर को पुलिस हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपने साथी अंशुल पिता दिनेश बाछड़ा निवासी मोया और संजू पिता दल्ला बाछड़ा निवासी मोया के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपी कैलाश बाछड़ा को गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही से आरोपी के कब्जे से घटना मे चोरी किया हुआ सामान और बाइक को जब्त कर लिया गया। वहीं अन्य आरोपियों अंशुल और संजू की तलाश जारी।

Continue Reading

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।