Neemuch News : मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए-दिन अपराधों को लेकर चर्चा में बना रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जोकि टेलीग्राम के जरिए कम समय में अधिक मुनाफा देने का वादा कर लोगों से ठगी किया करते थे। पुलिस ने जोधपुर और जयपुर से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 11 लाख 18 हजार रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, सीपीयू, लैपटॉप, पासपोर्ट सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसपर टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मूखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई और 8 आरोपियों को पकड़ लिया गया।
119 बैंक खाते किए गए सीज
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गिरोह जोधपुर निवासी संचालक द्वारा फॉरेक्स मनी एक्सचेंज की आड़ में संचालित किया जा रहा था। गिरोह के सदस्यों द्वारा देश के अलग-अलग स्थानों के लगभग 150 से अधिक बैंक खातों का इसमें उपयोग किया गया। बता दें कि गिरोह के 119 बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।
जांच-पड़ताल जारी
नीमच जिले में इन्वेस्टमेंट फ्रॉड की शिकायतों की जांच में भी इन खातों का उपयोग होने की बात सामने आई है। वहीं, किप्टो ट्रेडिंग एप के माध्यम से आरोपियों द्वारा करोड़ों रूपयें के USDT (क्रिप्टो करेंसी) का लेन-देन किया गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच-पड़ताल की जा रही है।
नीमच, कमलेश सारड़ा