डीकेन/नीमच । श्याम जाटव।
जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 5 जनवरी 2019 शनिवार को दिन में दडौली के समीप अंबा माता मंदिर प्रांगण पर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के गरीबों के मसीहा श्री राजकुमार जी अहीर विशेष रूप से उपस्थित होकर कांग्रेश जनों मार्गदर्शन किया समारोह का श्री गणेश कांग्रेस के युवा नेता कमलनाथ जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से किया गया अतिथि सत्कार पुष्पमाला से कर परंपरा का निर्वाह किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कैलाश जी अध्यक्ष राजेंद्र जी एवं श्री बनवारी लाल जोशी यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर श्री ओम प्रकाश जी राव अशोक कुमार पाटीदार ओम प्रकाश माली आदि कांग्रेस नेता विशेष रूप से उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए ओम जी ने कहा कि आज उत्साव भरे माहौल में कांग्रेस जनों का सम्मेलन बधाई के पात्र हैं आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी आप अपना उत्साह इसी तरह बनाए रखें ताकि लोकसभा में कांग्रेस की जीत हो सके ओम प्रकाश जी ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की कोई संभावना नहीं थी मगर भीतर घाटियों ने पीठ के पीछे छोरा गोपकर कार्य किया ऐसे लोगों से आप सभी नमस्कार या राम-राम करना बंद कर दें ताकि उनको गलती का एहसास हो जाए यदि वह आस्तीन के सांप सामने होकर वार करते तो उनकी औकात उनको मालूम पड़ जाती ज्ञानचंद सिंगोली वालों ने कहा कि आज इतने दमदार कार्यकर्ताओं के होते हुए भी जावद से चुनाव हार जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है जिसने भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम किया है उनको कांग्रे से बाहर का रास्ता दिखाना होगा राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि श्री राजकुमार जी चुनाव हार कर भी जीते हुए हैं कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता निराश ना हो कुछ ही समय में राजकुमार अहीर राज मंत्री बनकर नीमच जिले का गौरव बढ़ाने वाले हैं ऐसी आशा करता हूं दिनेश विधानसभा प्रथम बार राजू भैया ने चुनाव लड़ा तब जनता से वादा किया था के चुनाव परिणाम कुछ भी आए मैं जनता की सेवा के कार्य करता रहूंगा जैसा भैया ने कहा वादा निभा रहा है ओम प्रकाश जी बाल्दी ने कहा कि आज बड़ी विचित्र से बात है कि 53000 वोटों के सामने हम 83000 वोट वाले चुनाव हार गए हैं राजकुमार ही एक ऐसा व्यक्ति है जो 24 घंटे गरीबों की सेवा कार्य कर रहा है धनवान लोगों के कारण हम चुनाव हार गये हे वही नारकोटिक विभाग के कर्मचारी अधिकारियों पर भाजपा के लोगों ने दबाव बनाकर डौड़ा चुरा का हिसाब मांगने पर चुनाव हारे हैं श्री बाल्दी ने कहा कि परमात्मा ऐसे व्यक्ति को स्वस्थ रखें गरीबों की सेवा कार्य करते रहें ऐसी मैं कामना करता हूं मुख्य अतिथि राजकुमार जी माता रानी के चरणों में नमन कर सभी को धन्यवाद देकर कहा कि मैं अब कार्य करने का तरीका थोड़ा बदल लूंगा क्योंकि जिन व्यक्तियों का मैंने सेवा कार्य किया निशुल्क उन लोगों ने मेरे खिलाफ कार्यकर इनाम दिया है अब की बार में उस व्यक्ति की उसके गांव के विश्वासपात्र से पूछूंगा कि यह कांग्रेसका है या नहीं श्री अहीर ने कहा जो भी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक का सपना देख रहे हैं उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दूंगा आपने कहा कि कमलनाथ जी ने कह दिया है कि सभी कर्मचारी अधिकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सुने और काम करें अन्यथा इधर उधर जाने के लिए तैयार है आपने कहा कि आपको काम करने के लिए कहीं पर भी पैसा देने की जरूरत नहीं है यदि कोई भी पैसा मांगे तो मुझे बताएं अधिकारी कर्मचारी को बोलो कि मैं राजकुमार हूं आप ने कहा कि भाजपा शासन में जो भ्रष्टाचार का बोलबाला है उसको हम खत्म करना चाहते हैं आप ने कहा कि जो लोग आने वाले सभी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ना चाहते हैं अभी से जनता की सेवा कार्य प्रारंभ करें कि मे उनी को चुनाव लडाउगा जनता की सेवा कार्य करता है आप अपनी ताकत का समय समय पर एहसास कराते रहें तो सारे काम आसान हो जाएंगे 24 घंटे में आप भी मुझे याद करोगे सेवा में हाजिर होकर आपकी सेवा कार्य करूंगा और जो लोग सोच रहे होंगे कि राजकुमार चुनाव नहीं जितेगा उनकी भूल है दिल्ली भोपाल ने भी बोल दिया है कि जब भी चुनाव लड़ेगा जावद से श्री अहिर ही लड़ेगा लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें और पार्टी को विजय बनाने के लिए ओम प्रकाश आदि ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन निलेश कुमार रावल ने किया आभार राजेंद्र मंडोवरा ने माना इस अवसर पर 11 पोलिंग केंद्रों का सम्मेलन संपन्न हुआ तीनों ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता अच्छी संख्या में उपस्थित थे और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर कहा कि जब भी विधानसभा का चुनाव होगा तो राजू भैया ही चुनाव लड़ेगा कार्यक्रम का समापन सभोज के साथ किया गया, समस्त कार्यकर्ताओ को श्री अहीर ने भोजन परोसा ।