नीमच और मनासा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, IPL में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा सट्टेबाज गिरफ्तार

नीमच की स्पेशल पुलिस और मनासा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की है। जिसमें हरगोविंद को अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा लिखते पाया गया।

Neemuch News : नीमच की स्पेशल पुलिस और मनासा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की है। जिसमें हरगोविंद को अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा लिखते पाया गया। जिससे पुछताछ करने पर पता चला कि वो मोबाइल और टीवी स्क्रीन के माध्यम से आईपीएल का क्रिकेट सट्टा डायरी में लिख रहा था।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बड़े मंदिर के पास धोबी गली चौराहे पर एक व्यक्ति सट्टा लगा रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसपर सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके पास से 1 एंड्राइड फोन, 1 कीपैड मोबाइल, पेन, सट्टा का हिसाब लिखने वाली दो कॉपियां, जिसमें कल के मैच का ₹1,77,000 का हिसाब लिखा है। इसके अलावा, 2200 रुपये नगद, एक टीवी, एक सेट टॉप बॉक्स मौके से जब्त किया गया है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट