Neemuch Leopard Attack : यूं तो मध्यप्रदेश का नीमच जिला अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर जिले के जाट ग्राम बड़ी घाटी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अंबा महादेव मंदिर परिसर पर बने में कुंड में नहाने गए बुजुर्ग जगदीशचंद्र पर आज सुबह करीब 7 बजे एक तेन्दुए ने अचानक से हमला कर दिया।
इलाके में फैली दहशत
जिससे जगदीश चंद्र बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन- फानन में उसे प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र जाट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय नीमच रेफर कर दिया गया है। साथ ही, इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। बता दें कि घटना के बाद से ही इलाके में दहशत फैली हुई है।
इलाज जारी
फिलहाल, सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने मौक पर पहुंच कर पंचनामा करके घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद नीमच पहुंचाया है। जिसकी जानकारी रेंज के रैंजर तिलक राज द्वारा दी गई। वहीं, व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा इसका इलाज लगातार जारी है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट