Neemuch News: 70 फीट गहरे कुंए में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Neemuch के जावद तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ 70 फीट गहरे सूखे कुएं में जा गिरा। पढ़ें विस्तार से...
Neemuch News : नीमच जिले के जावद तहसील में एक तेंदुआ 70 फीट गहरे सूखे कुएं में जा गिरा। जिसके बाद किसान जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसे जानवर की गुराने की आवाज सुनाई दी और जैसे ही उसने कुंए में झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण वह इसमें असफल रहे हैं।
दहशत का माहौल
संबंधित खबरें -
वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से सुबह ही रेस्क्यू कर तेंदुए को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तेंदुए का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें पता चला कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। तब उसे गांधी सागर के जंगल में छोड़ा गया। इधर, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था जो रेस्क्यू के बाद खत्म हुआ।
तेंदुए को जंगल में छोड़ा
वन विभाग के बिट प्रभारी अशोक बैरागी ने बताया कि अक्सर गर्मी के दिनों में जंगली जानवर शिकार की तलास में गहरी खाई, कुएं में गिर जाते हैं। ऐसा ही वाकया बसेड़ी भाटी के यहां देखने को मिला। सूचना मिलते ही पूरा वन अमला रेस्क्यू में लग गया और सही सलामत तेंदुए को गांधी सागर जंगल में छोड़ दिया।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट