नीमच में आंदोलन की राह पर मिड सेशन स्कूल के छात्र, बिल्डिंग शिफ्टिंग से जुड़ा है मामला

नीमच में उमावि क्रमांक 2 के विद्यार्थियों ने स्कूल को सीएम राइज स्कूल में शिफ्ट किए जाने के विरोध में विधायक दिलीप सिंह परिहार के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि बीच सत्र में बदलाव से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगा।

मध्य प्रदेश का नीमच हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। यहां कभी चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी बदमाशों का आंतक सामने आता है। इसी कड़ी में रविवार को शहर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सैकड़ों विद्यार्थी स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के बंगले के बाहर सड़कों पर उतर आए। छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर स्कूल शिफ्टिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बीच सत्र में स्कूल बदलना उनके भविष्य से खिलवाड़ है।

Advertisement

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें जबरन सीएम राइज स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। वर्तमान में वह उमावि क्रमांक 2 में पढ़ रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन अब उन्हें अस्थायी रूप से कन्या केंट परिसर में चल रहे सीएम राइज स्कूल में भेजना चाहता है। इससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा।

बताई समस्या

मामले को लेकर छात्रों ने बताया कि उनके मौजूदा स्कूल की बिल्डिंग को तोड़कर नई सीएम राइज स्कूल इमारत बनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में छात्रों को दूसरे स्कूल में भेजा जा रहा है, जबकि वर्तमान सत्र आधा बीत चुका है। इससे पढ़ाई पर बुरा असर होगा, साथ ही आने-जाने में भी दिक्कत होगी। कई विद्यार्थियों ने बताया कि जिस स्कूल में उन्हें भेजा जा रहा है, वहां की कक्षाओं का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। अधिकांश छात्र आसपास के गांवों से आते हैं। ऐसे में सुबह इतनी जल्दी स्कूल पहुंचने के लिए कोई पक्का साधन नहीं है। उनका कहना है कि न ही उन्हें समय पर बस मिलती है और न ऑटो मिलती है। उन्हें रोज पैदल या किसी तरह पहुंचना पड़ेगा।

मौके पर पहुंचे विधायक

विरोध के बीच विधायक दिलीप सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। वहीं, छात्रों ने कहा कि विधायक ने सिर्फ व्यवस्था करवा देंगे का आश्वासन दिया, लेकिन इस बारे में कोई ठोस बात नहीं की। इससे छात्र-छात्राएं असंतुष्ट नजर आए। ऐसे में विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और बड़ा रूप देंगे।

छात्रों ने कही ये बात

छात्रों का कहना है कि वे स्कूल निर्माण का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। उनका केवल इतना कहना है कि नया सीएम राइज स्कूल बनाया जाए, लेकिन मौजूदा विद्यार्थियों की पढ़ाई उसी पुराने स्कूल में जारी रखी जाए जब तक नया भवन तैयार न हो जाए।

नीमच, कमलेश सारडा


Other Latest News