मंत्री सकलेचा का जावद दौरा अधूरा, बैठक छोड़कर भोपाल रवाना

नीमच, कमलेश सारडा। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का जावद (javad) दौरा अधूरा रह गया। वे सरवानिया महाराज में आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बैठक ले रहे थे। उनकी माताजी चेतना सकलेचा की गंभीर रूप से तबियत खराब होने पर वे बैठक को अधूरा छोड़ तत्काल भोपाल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़े…मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, बीजेपी से उपराष्ट्रपति पद के हो सकते है उम्मीदवार!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”