अफीम सलाहकार समिति की बैठक में विधायकों ने दिए सुझाव

MLA-gave-their-advice-for-opium-meeting

नीमच। श्याम जाटव। 

नीमच में अफीम की दूसरी यूनिट स्वीकृत हुई है। उसमें प्रत्येक लाइसेंस धारी किसानों को 5-10 हजार रूपए का शेयर दे दिया जाए। ऐसा करने से उन्हें बोनस मिलेगा और मुल्य वृद्धी का जो विषय हर साल उठता है वह स्थाई रूप से खत्म हो जाएगा। अनैतिक तरीके का मादक पदार्थों की तस्करी होना भी बंद हो जाएगी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय में आयोजित सलाहकार समिति की बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया आगामी फसल वर्ष 2019-20 की अफीम नीति के संबंध में सलाहार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू एवं नारकोटिक्स उप आयुक्त की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधायकों ने बिंदूवार सुझाव दिए। उन्होंने कहा 


About Author
Avatar

Mp Breaking News