MP Election 2023 : कमलनाथ ने कहा ‘BJP के कई नेता संपर्क में’, बोले- भाजपा को जनआशीर्वाद नहीं ‘माफी मांगो’ यात्रा निकालनी चाहिए

MP Election 2023 : कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे जनआशीर्वाद यात्रा नहीं, ‘माफी मांगों’ यात्रा निकालनी चाहिए। नीमच में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज मध्यप्रदेश में चौपट सरकार चौपट राज चला रही है और अब ये घोटाला प्रदेश बन गया है। आज प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या उसका गवाह है। उन्होने कहा कि बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था उन्होने बनाई है उसके बाद तो उन्हें असल में रेट-कार्ड बनाना चाहिए।

उन्होने कहा कि कमलनाथ अब 2018 के नहीं 2023 के मॉडल हैं और हम जनता की भलाई के लिए हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि कई बीजेपी नेता उनके संपर्क में हैं लेकिन संगठन की सहमति से ही किसी को भी कांग्रेस में शामिल किया जाएगा।

जल्द जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

नीमच में जनसभा को संबोधित करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द ही जारी होगी परंतु फिर भी जिसे हम को इशारा करना है हमने इशारा कर दिया है। उन्होने कहा कि ‘हमने 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात की थी और बदले में सीएम शिवराज ने सिर्फ दो-तीन दिनों के लिए सिलेंडर को 4 50 रुपए में देने की बात कर दी, चलिए कम से कम मेरी मांग पर कुछ तो एक्शन लिया क्योंकि मैं चाहता हूं जनता को राहत मिले। लेकिन आपको ये बात 18 साल तक याद नहीं आई। आपने 18 साल में भ्रष्टाचार, महंगाई और घर घर में शराब दी।’

‘अभी ये भी बेहद चिंता का विषय है कि नीमच में अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन और मक्का की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसे पर राज्य सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। नीमच और आसपास का क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है, और यदि किसानों की आर्थिक स्थिति खराब रहेगी तो पूरे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां कमज़ोर होंगी। फसल बीमा मात्र 15 से 20% लोगों को ही मिल रहा है यह इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। राज्य शासन से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिया जाए मुझे याद है हमारी सरकार के दौरान मैं यहां आया था और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा सिर्फ 7 दिन के अंदर हमने देने का कार्य किया था। अगर भाजपा सरकार मुआवजा नहीं देती तो मैं आपको वादा करता हूं कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी तुरंत इसका निराकरण किया जाएगा। नीमच की जनता इस बात की गवाह है कि नीमच एक छोटा जिला होने के बावजूद हमने यहां 50000 किसानों का कर्ज माफ किया था।’

कमलनाथ ने कहा ‘बीजेपी के कई नेता संपर्क में हैं’

कमनलाथ ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मुझसे संपर्क में है। सिंधिया समर्थक हो या भारतीय जनता पार्टी का कोई अन्य नेता हमारा स्थानीय संगठन अगर राजी होगा तभी हम उसे कांग्रेस में एंट्री देंगे। समंदर पटेल भी आए तब भी हमारे अधिकतर स्थानीय नेताओं की सहमति से ही आए। एक देश के चुनाव यह संविधान संशोधन का विषय है यह इसमें केवल लोकसभा और राज्यसभा में पास होना पर्याप्त नहीं इसमें राज्यों की अनुमति भी आवश्यक होगी। आज प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनी हुई है। मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बनाया गया है। रोज चिट्ठियां वायरल हो रही है भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने पहुंच रहे हैं, प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हो रही है।’

भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होने कहा कि ‘भ्रष्टाचार की व्यवस्था होने के कारण प्रदेश में निवेश नहीं आ पाया और भयंकर बेरोजगारी व्याप्त है मुझे चिंता है प्रदेश के नौजवानों की जो कल हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे। यदि नौजवानों का भविष्य इसी प्रकार अंधेरे में रहा तो कैसे प्रदेश का भविष्य संवरेगा। आज शिवराज सिंह जी को 18 वर्षों के बाद बहने याद आने लगी। बहनों को मैं शुरू से कहता था कि देख लेना इन्हें आखिरी के चार महीना में ही आपकी याद आएगी बहने काफी समझदार होती हैं, वे इस कलाकारी और चुनावी स्टंट को भली भांति समझ रही हैं।’ कमलनाथ ने कहा कि अब चुनाव से पहले इन्हें किसान याद आने लगे, कर्मचारी याद आने लगे, संविदा कर्मचारी अतिथि शिक्षक आदि इत्यादि सब की याद आने लगी। अब वो सोचते हैं की जनता को प्रलोभन देकर खरीद लेंगे लेकिन मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह इनकी बातों में आने वाली नहीं है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News