MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 137 कर्मचारियों के वेतन काटे, 6 तत्काल प्रभाव से निलंबित

up new today

MP Suspend Employees, MP Suspended Officers, MP News  : प्रदेश के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। वही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। काम ना करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए। इसी बीच एक सौ से अधिक कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में लापरवाही को देखते हुए उन्हें यह सजा दी गई है।

137 मीटर वाचकों के वेतन काटने के निर्देश 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्यरत मुरैना के 137 मीटर वाचकों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग करने के कारण मीटर वाचकों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद कंपनी द्वारा 137 मीटर वाचकों के वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi