Fri, Dec 26, 2025

Neemuch : कार से 80 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Neemuch : कार से 80 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नीमच, कमलेश सारडा। प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जारी है। ऐसा ही मामला नीमच (neemuch) जिले के सिंगोली तहसील का है जहाँ आज सिंगोली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 80 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त (Illegal doda sawdust seized) किया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सिंगोली थाना प्रभारी आर.सी दांगी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु लगाई गई। विशेष पुलिस टीम द्वारा तिलस्मा रोड़ मालादेवी फंटा पर ग्राम फुसरिया सिंगोली तरफ से एक बिना नंबर की एक काले रंग स्कार्पियो रजिट्रेशन न. RJ.09.UB.0975 की आती दिखी। जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी व रोककर वाहन चालक से नाम पता पूछा। तो अपना नाम अशोक पिता रूपलाल भील (22) निवासी कोठारी का कुआ बोराव चौकी धागडमड चित्तोडगढ राजस्थान का होना बताया है।

इस दौरान स्कार्पियो की तलाशी के दौरान वाहन के अंदर चार काले कट्टो में कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला। जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। प्रकरण में जप्त स्कार्पियो के वाहन स्वामी ललित शर्मा निवासी भीलवाडा होना ज्ञात हुआ है। इस प्रकरण मे डोडाचूरा के स्रोतों सप्लायर्स तथा प्रयुक्त वाहन, मालिक के संबंध मे विवेचना की जा रही है।